तीर्थनगरी पारसनाथ में एक बार फिर सन्नाटाकोरोना के खौफ से भक्तो का आना हुआ कम


पारसनाथ- तीर्थनगरी पारसनाथ मधुबन में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के वजह से सन्नाटा पसर गया है ।मधुबन स्थित लगभग सभी जैन धर्मशालाएं तीर्थयात्रियों बिन सुना पड़ा हुआ है। जहां देखो वहीं एक बार फिर से लोगों के जुबान पर कोरोना का ही चर्चा है। पिछले वर्ष के लोकडॉन को याद कर कई लोग अपनी स्थिति बयान करते हुए भावुक हो जाते हैं स्थानीय लोगों का कहना है अभी तो शुरू ही हुआ था मधुबन में यात्रियों का आगमन परंतु फिर से कोरोना के कहर ने सबकुछ खत्म कर दिया। मधुबन में कोविड गाइडलाइन को सुनते ही मधुबन में रुके हुए इक्का दुक्का तीर्थयात्री अपने अपने निवास स्थान की ओर निकल लिए। स्थानीय प्रशासन द्वारा मधुबन में लगातार किया जा रहा है मास्क सैनेटाइजर का चेकिंग।संस्था समेत स्थानीय दुकानदारों को शाम के आठ बजते ही दुकान व संस्था के सभी काम काज को बंद करने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया जा चुका है। कोरोना टेस्ट की भी नहीं है कोई समुचित व्यवस्था। मधुबन पारसनाथ आने वाले कुछ यात्री इस बात से खासे परेशान चल रहे हैं कि प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बावजूद कोविड टेस्ट की किसी भी तरह की समुचित व्यवस्था नहीं है।
                  संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.