पटवारी संघ की कार्यकारिणी घोषित कप्तान यादव बने अध्यक्ष, तहसीलदार श्री शर्मा ने दी बधाई



बैराड़- पटवारी संघ तहसील बैराड़ के अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने पटवारी संघ  बैराड़ की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें पटवारी संघ के विभिन्न पदों की घोषणा के बाद तहसील बैराड़  के  पटवाररी आनंद शर्मा को पटवारी संघठन मंत्री ,पटवारी रवि गौतम को संभागीय सचिव,मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी को मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर तहसीलदार विजय कुमार शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दी साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, अभिषेक मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, पुष्पराज धाकड़,शर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, प्रमोद सेन,निष्काम गर्ग, विक्रम सिंह रावत,निशांत सिह अमित गुप्ता,सुरेश शर्मा, कुलदीप भार्गव,अमित त्यागी,अनिता पटेल,अशोक मिश्रा आदि ने बधाई दी है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.