दैनिक उपयोगी बस्तुओं को महंगा बेचा तो होगी कार्यवाही, हुआ दल गठित




 


शिवपुरी।  कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कारेाना संक्रमण को देखते हुए नगर शिवपुरी में आमजन के हितों को दृष्टिगत रखते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुयें निर्धारित मात्रा एवं कीमत पर आमजन को उपलब्ध कराए जाने हेतु दल गठित किया गया है। गठित दल में नायब तहसीलदार श्री पवन चंदोरिया (8109451564), नापतौल निरीक्षक श्री राजेश चतुर्वेदी (9827279984), खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा (9926267948), कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती खुशबू शुक्ला (6232100430) एवं राजस्व उपनिरीक्षक नगर पालिका शिवपुरी श्री सुधीर मिश्रा (8770544462) शामिल है। उक्त दल समय-समय पर नगर शिवपुरी में दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.