सिंधिया के 'घर' जाकर हार्दिक पटेल ने पूछा, किसानों का कर्जा माफ हुआ क्या?


ग्वालियर-गुजरात कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने कहा कि सिंधिया कांग्रेस छोड़कर इसलिए गए थे कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा है। प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है। पटेल ने अब सिंधिया से पूछा है कि क्या बीजेपी में जाने के बाद किसानों का कर्जा माफ हो रहा है।


हार्दिक पटेल ने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया है। प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हो, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा मिले। अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे साफ जाहिर है कि वो अपने फायदे के लिए बीजेपी में गए थे किसी और के लिए नहीं।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव होता है, वहां कोरोना कम हो जाता है। ऐसा वो लगातार व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ रहे हैं। इसमें क्या सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है लेकिन सरकार को चाहिए कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम लोगों में पनप रहा है, उसको दूर किया जाए। वहीं, पीएम की तरफ से ममता बनर्जी पर की जाने वाली टिप्पणी को हार्दिक पटेल सही नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.