बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के कालामढ़ में कलश यात्रा निकालने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार महेश परिहार पुत्र रामजीलाल परिहार निवासी वार्ड नंबर 12 ने 14 अप्रैल को भागवत सप्ताह कराने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कलश यात्रा निकाली। पुलिस थाना बैराड़ में तहसीलदार विजय शर्मा ने प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
उधर इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में स्थित श्मशान घाट पर एक बुजुर्ग ने फांसी आत्महत्या कर ली। नत्थू राज (65) पुत्र राव राजा परमार ने श्मशान घाट के अंदर पेड़ से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
