शिवपुरी। लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ आज 16 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला टीकमगढ़ का भ्रमण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 16 अप्रैल को दोफहर 01 बजे टीकमगढ़ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 02 बजे टीकमगढ़ से ओरछा जिला निवाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 03 बजे ओरछा में कोविड.19 की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 5 बजे ओरछा से पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
