टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। नगर के 4 वार्डों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा होने के कारण प्रशासन द्वारा बुधवार को करीब 22 पॉजिटिव मरीजों के घरों में ताले लगवा दिए गए। जिससे पॉजिटिव मरीजों के परिजन बाहर न निकलें। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अपने घरों में ही रहकर अपना काम करें। किसी चीज की जरूरत पड़ने पर अपने वार्ड के प्रभारी को मोबाइल नंबर पर सूचित करें।
बुधवार को कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ आरएस अवस्थी, तहसीलदार अनिकेत चौरसिया, कोतवाली टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस व नगर परिषद के अमले के साथ वार्ड क्रमांक 5, 6, 7 व 10 में पॉजिटिव मरीजों के घरों में तालाबंदी कर दी । सीएमओ अवस्थी ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 5 में 90, वार्ड क्रमांक 6 में 34, वार्ड क्रमांक 7 में 29, वार्ड क्रमांक 10 में 26 एक्टिव मरीज हैं।
चारों वार्डों में 16 गलियों को सील किया गया। जहां से कोई भी व्यक्ति नहीं निकल सके। उन्होंने बताया मरीजों के परिजन अनावश्यक बाहर घूमते थे। ऐसे 22 पॉजिटिव मरीजों के घरों में तालाबंदी की गई है। अगर पॉजिटिव मरीज व परिजन को आवश्यकता है तो वह अपने वार्ड प्रभारी के मोबाइल नंबर पर सूचित कर सकेगा। उसे वार्ड प्रभारी का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया गया है।