शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मप्र शासन लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के आगामी 5 अप्रैल को पोहरी नगरागमन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। इस दौरा पोहरी नगर में हैलीपेड से निकलते ही बड़ा पुल के निकट ऐतिहासिक मंच सजावट के साथ यहां एड.आनन्द धाकड़ के द्वारा अपने समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा का यहां ग्राम पिपरघार सरपंच बृजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इन दिनों पोहरी क्षेत्र में आगामी 5 अप्रैल को पोहरी प्रवास पर आ रहे नेताओं के स्वागत की तैयारियों में विधानसभा के नेता जुट गए है। इन्हीं में एड.आनन्द धाकड़ भी शामिल है जिनके द्वारा यह स्वागत समारोह पोहरी नगर में प्रवेश द्वार के समीप ही रखा गया है जहां मंचासीन सीएम, सांसद सिंधिया व राज्यमंत्री रांठखेड़ा का ना केवल फल और लड्डूओं से तौला जाएगा बल्कि बड़ी पहला पहनाकर अपने इस स्वागत रूपरेखा को उपस्थित जन सामान्य को भी बताया जाएगा जिसमें समस्त पोहरी नगरवासी इस स्वागत समारोह के साक्षी होंगे और स्वयं शामिल होकर इन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सहित उनके साथ पधार रहे अन्य मंत्री, सांसद व विधायकगणों का स्वागत करेंगें। इस स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है जिसमें एड.आनन्द धाकड़ के द्वारा पोहरी नगर में ऐतिहासिक स्वागत समारोह की तैयारियां लगातार की जा रही है। एड.आनन्द धाकड़ ने पोहरी नगर की समस्त जनता जनार्दन से भी अपील की है कि वह इस स्वागत समारोह में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, सांसद व राज्यमंत्री का लड्डू-फल व माल्यार्पण के साथ होने वाले स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
