शिवपुरी। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को शहर में आने की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूमए कोविड कमांड सेंटर के नंबर 07492.1075 एवं 07492.230700 पर देना अनिवार्य होगा तथा उन्हें स्वयं का कोरोना टेस्ट करवाना होगा। कोविड टेस्ट कराकर रिपोर्ट हेतु प्रतीक्षारत लोग टेस्ट के तुरंत बाद अपने घर में क्वारंटाइन होंगे। घर में जगह की कमी होने पर अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में क्वारंटाइन होगे। होम आइसोलेशन किये गये व्यक्तियों का बाहर निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। घर में स्थान की कमी होने पर मेडिकल कॉलेज के केयर सेंटर में जाने हेतु कोविड केयर सेंटर के नंबर पर संपर्क करें।
होम डिलेवरी प्रदाय करने वालों के लिए जारी हुआ दूरभाष नंबर
होम डिलेवरी प्रदाय करने वाले एवं मदद हेतु इच्छुक संस्थान, प्रदाता, एनजीओ आदि 07492.230700 पर अपना दूरभाष नंबर दर्ज करावें ताकि उसका प्रचार.प्रसार किया जा सके।
