शिवपुरी। वर्चुअल बैठक में विवाह समारोह के आयोजनों को लेकर भी चर्चा की गई। इससे पूर्व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने प्रेस को दिए एक बयान में भी विवाह समारोह में अनुमति आवश्यक बताते हुए कहा था कि अनुमति प्राप्त करने से पहले उन्हें एसडीएम के पास 50 मेहमानों के आधार कार्ड के नम्बर और मोबाइल नम्बर देना आवश्यक होगा। इसी बात को बैठक में दोहराया गया और बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारी उन गार्डनों में आयोजित कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगे। वहीं मैरिज गार्डन संचालकों को भी वीडियोग्राफी करानी होगी। प्रशासनिक अधिकारियों को गार्डन में मौजूद किचिन चैक करने का भी अधिकार होगा। जिसमें देखा जाएगा कि कितने लोगों को भोजन हलवाई ने बनाया है। अगर इसमें कोई गढ़बढी होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
