पोहरी। जिले की पोहरी तहसील में आज फ्लेग मार्च पोहरी चौराहे से होते हुए पोहरी के मैन मार्केट में से होकर आदर्श विद्यालय, शिव कालोनी, अड्डा बाले हनुमान मंदिर से होकर कटरा मोहल्ला , जलमंदिर होते हुए शिवपुरी रोड पाबर हाउस तक निकाला फ्लेग मार्च, ओर पब्लिक से प्रशासन ने covid 19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता, तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी तिमेश छारी ,सहित राज्य मंत्री राठखेड़ा के पुत्र एवं भाजपा युवा नेता जीतू राठखेड़ा एवं कई प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे

