पोहरी। पोहरी में वर्तमान दौर की बात करो तो अन्य कामो में पोहरी में सभी विभाग नम्बर वन है बात करे तो कोई भी काम सुविधा शुल्क से मिनिट में हो जाता है आपको राजस्व विभाग का काम हो जहाँ पर नामांतरण के लिए हजारों लोग चक्कर लगा रहे हों या किसी के जमीन में विभागीय गलती से कुछ हो गया हो । तो नियम से उसे कार्य करने में वर्षों तक चक्कर लगाने पड़ सकते है लेकिन कोई काम सुबिधा शुल्क के माध्यम से हो तो यहां विभाग अब्वल है लेकिन अन्य कार्य मे जनता को जागरूक करने में यहां विभाग फेल है बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए पोहरी में नियम कानून सब धराशायी हो गए हो। प्रशासन जनता एव दुकानदार दोनो को ही जागरूक नही कर पा रहा है बस फोटो खिंचवाने के लिए साहब अपने टीम के साथ मार्किट में देखते है लेकिन जनता एव दुकानदार को जागरूक करने में फेल है साहब
अब तो नम्बर बढ़ने का खेल पोहरी में चल रहा है जनता लुटती ।
