शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में दिनांक 4 अप्रैल को भेजे गए 267 सेम्पल की लिस्ट आज दिनांक 6 अप्रैल को प्राप्त हुई है जिसमें से 33 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमित एकटिव केस का आंकडा 250 की संख्या को पार कर गया है। कृप्या सावधानी बरतें, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
आज कहॉं मिले कितने पॉजिटिव, देखें पूरी लिस्ट।
ठेह 2
प्रियदर्शनी कालॉनी 1
फतेहपुर 1
सिध्देश्वर 1
पुरानी गल्ला मंडी 1
नई बस्ती 1
रेंज मार्केट 1
बचरौन 1
पिछोर 1
गायत्री मंदिर 1
बैंक कालॉनी 2
राघवेन्द्र नगर 1
पण्डा कालॉनी 3
कफर 1
देवखो 2
बामोरकला 2
खनियाधाना 1
कंचनपुर 1
बदरबास 1
कमलागंज 2
कृष्णपुरम 1
तुलसी नगर 1
गांधी कॉलोनी 1
फिजिकल रोड 1
गोकुलधाम 2