शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इन दिनों कोविड-19 करोना वायरस फिर से तबाही मचा दी है एवं ऐसे में प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है कि कोरोना गाइडलाइनओं के नियमों का पालन कराया जाए एवं प्रदेश सरकार के निर्देश को जिला कलेक्टरों ने भी गंभीरता से लेते हुए सभी तहसीलदार एसडीएम एवं डॉक्टरों को भी नियम का पालन कराने के लिए निर्देशित कर दिया है।
पिछोर में तो हाल ही कुछ और है पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है और इस आवागमन में ना तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे इतना ही नहीं लोगों की मानें तो यहां के जिम्मेदार डॉक्टर भी उस समय अस्पताल में मौजूद रहते हैं जब कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा होता है।
जिला कलेक्टर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर का निरीक्षण कर जिम्मेदारों के ऊपर उचित कार्यवाही करना चाहिए नहीं तो समय रहते यदि सुधार नहीं हुआ तो पिछोर मैं स्तिथि कुछ भी हो सकती क्योंकि जब अस्पताल में ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो अन्य जगहों की हालत क्या होगी।
इनका कहना है
मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में आया है मैं स्वयं एवं किसी को भेजकर दिखावा लेता हूं यदि पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों पर कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा होगा तो संबंधित जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी
अक्षय कुमार कलेक्टर जिला शिवपुरी


