शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसके प्रसार को नियंत्रित करने एवं बचाव हेतु नगर पालिका परिषद शिवपुरी सीमा क्षेत्र तथा जिले के अन्य क्षेत्रों में दल बनाकर इंसीडेंट कमांडर एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। यह अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक एक से पांच तक के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमांडर एवं नोडल ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद वाजपेयी एवं नोडल अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल, वार्ड क्रमांक 15 से 20 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं नोडल अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजीव पांडे, वार्ड क्रमांक 21 से 25 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में नायब तहसीलदार श्री आशीष यशवाल, नोडल अधिकारी के रूप में जिला योजना अधिकारी श्री मुकेश चैरसिया, वार्ड क्रमांक 26 से 30 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में नायब तहसीलदार श्री आशीष यशवाल एवं नोडल अधिकारी के रूप में उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर, वार्ड क्रमांक 31 से 35 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में नायब तहसीलदार श्री पवन चंदेलिया एवं नोडल अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम, वार्ड क्रमांक 36 से 39 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर श्री पवन चंदेलिया, नोडल जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत में इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं।
