ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, एक महीने में मील 1044 संक्रमण 5 मेडिकल कॉलेजों में 610 मरीज




भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तो कम हो रही है, लेकिन उसके साथ नई मुसीबत ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) आ गई है। यह मुसीबत लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक महीने में ब्लैक फंगस के 1,044 संक्रमित मिल चुके हैं। 


इसमें से 5 मेडिकल कॉलेजों में 610 मरीजों का इलाज चल रहा है। शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हो चुकी है। देश में गुजरात, महाराष्ट्र के बाद तीसरा राज्य मध्य प्रदेश है, जहां 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।


मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस को सरकार ने 22 मई को महामारी घोषित किया है। हालांकि इस बीमारी का इलाज मुफ्त में करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कर चुके हैं। 


भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को फ्री इलाज किया जा रहा है, लेकिन इंजेक्शन की कमी बनी हुई है। दूसरी तरफ वाइट फंगस का पहला मरीज जबलपुर में मिलने के बाद बाद सरकार की चिंता ज्यादा बढ़ गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.