पोहरी-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रुकने के लिए शासन व प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है लेकिन जनता फिर भी कोरोना कर्फ्यू का पालन नही कर रही है और बिना मास्क के घूमने के परिमाण अब तेजी से सामने आने लगे है
अब मामले ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ने लगें है पोहरी क्षेत्र में एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा सख्ती से कर्फ्यू का पालन करवाने के साथ जनता को समझा रहे है एव जागरूक करते हुए लोग को समझते हुए घर मे रहने की अपील भी कर रहे है कि आप सुरक्षित है तो आपका परिवार के साथ गांव एव आपका शहर भी सुरक्षित रहेगा।
आज पोहरी से प्राप्त रिपोर्ट में पोहरी क्षेत्र से 17 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है जिसमे सबसे ज्यादा पिपरघार से मरीज मिले है इसके अलाबा,बगवासा,परिच्छा,जरियाखेड़,मचाखुर्द, सहित कुल 17 पॉजीटिव मरीज मिले है