पोहरी- बढ़ते कोरोना का कहर अब ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हो गया है प्रतिदिन नई ग्राम में मरीज आना शुरू हो गए है जिला से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है जिसमे से अमरौदा में 2,सोनिपुरा, रिजोदा,नौन्हेटा, ब्लॉक कॉलोनी पोहरी, बगवासा कला,बछोरा, सहित बैराड़ में 6 कोरोना पॉजीटिव मिले है
जबकि प्रशासन की सख्ती के बाद भी मरीज बढ़ते ही जा रहे है
