धारा 144 का उल्‍लंघन करने पर 2 बसें की जप्‍त, कलेक्‍टर के निर्देश पर हुयी कार्यवाही



गुना। कोरोना संक्रमण से नागरिकों केा बचाने के उद्देश्‍य से जिले में कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वाराधारा 144 के तहत बसों का संचालन बंद किया गया है। धारा 144 लागू होने के उपरांत भी दो बसें गुना-अशोकनगर संचालित पायी गयीं। जिन्‍हें आरटीओ द्वारा जप्‍त कर केंट थाना एवं पुलिस लाईन में रखवाया गया। संपूर्णं कार्यवाही कलेक्‍टर के निर्देश पर की गयी। 




जिला परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया ने बताया कि बालाजी ट्रेवल्‍स एवं वर्षा ट्रेवल्‍स की दो बसें गुना से अशोकनगर संचालित की जा रही थी। जबकि गुना नगर में बसों का संचालन बंद है। बस ऑपरेटरों द्वारा कलेक्‍टर के आदेश का उल्‍लंघन का दोषी पाये जाने पर दोनों बसें जप्‍त कर एक को गुना थाना एवं एक बस को पुलिस लाईन में रखवाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.