नाबालिग लड़कियों के हाथों में लगी थी मेंहदी प्रशासन ने रुकवाई 4 की शादी

 



ग्वालियर। घाटीगांव में धुआं के हनुमान मंदिर से लगे सहरिया बहुल गांव पुल का पुरा में चार आदिवासी परिवारों में नाबालिग लड़कियों के विवाह की तैयारी हो रही थी। दो घरों में मेहमान एकत्र थे। लड़कियों के हाथों पर मेंहदी रची थी। विवाह की रस्मों के साथ खाने की तैयारी चल रही थी। इसकी भनक लगने पर पहुंची प्रशासन की टीम ने चारों शादी रुकवा दीं। तहसीलदार अनिल राघव के मुताबिक चारों लड़कियों की उम्र 18 साल से कम थी।




उनके परिजनों से पंचनामा भरवाकर शादी रोक दी गईं। जिन लड़कियों की शादी हो रही थी, उनमें मलखान की बेटी की उम्र 11, बारेलाल की बेटी की उम्र 17, रामदास की बेटी की 15 और सरनाम की बेटी की उम्र 13 साल बताई गई है। इनमें से सरनाम की बेटी की शादी आगरा के राजू यादव से और मलखान की बेटी की शादी आगरा के ही भीकम जाट के साथ तय होने की जानकारी मिली। इससे पुलिस को संदेह है कि मामला खरीद-फरोख्त का भी हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.