शिवपुरी। कोरोना कर्फ्यू में अकेले बाइक पर निकलने पर भी पाबंदी है और यह महाशय एक बाइक पर पांच सवारी लेकर जा रहे हैं। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने रोका तो युवक बोला हम पति-पत्नी काम पर जाते हैं। बच्चों को घर पर किसके भरोसे छोड़े। इसलिए साथ ले जाते है।
जब हाथ जोड़कर सूबेदार रणवीर यादव ने उनसे कोरोना कर्फ़्यू मे घर पर ही रहने की बात कही तो बोले कल से हम ध्यान रखेंगे। बच्चों को घर पर छोड़ कर आएंगे। इस समझाइश के बाद बिना चालान किए यातायात प्रभारी ने नसीहत देकर उन्हें छोड़ दिया।