शिवपुरी। ब्लैक फंगस के साथ-साथ अंचल में व्हाइट फंगस के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। शिवपुरी से व्हाइट फंगस का एक मरीज ग्वालियर पहुचा है । करैरा में रहने वाले 50 वर्षीय जगदीश को चेहरे पर सूजन और आंख में दर्द की शिकायत थी। इसके चलते उन्हें जेएएच के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती कराया गया।
ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. वीपी नार्वे की टीम ने मरीज का नेजल एंडोस्कोपी करने के बाद ऑपरेशन किया तो मामला व्हाइट फंगस का निकला। इससे पहले 22 मई काे डबरा निवासी दीपक (25) में ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस मिले थे। सोमवार को जेएएच में ब्लैक फंगस वार्ड में 4 नए मरीज भर्ती हुए हैं। एक निजी चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 3 मरीज दिखाने पहुंचे लेकिन वे भर्ती नहीं हुए।