मां की मौत पर बेटा बोला- आप जला दो, मैं मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाऊंगा, इंतजार में 8 दिन फ्रिजर में रखा रहा शव





शिवपुरी। दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित होने के बाद सैंकड़ों लोग जान गवां चुके हैं। इस बीच मन को झकझोर देने वाले कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब जिंदगी के आखिर दौर में अपनों ने ही साथ छोड़ दिया। 



कोरोना संक्रमित होने का ऐसा डर कि मरीज की जिला अस्पताल में मौत के बाद अंत्येष्टि तक कराने के लिए आने को तैयार नहीं हुए। कुछ लोग तो शव को लावारिस छोड़कर चले गए। यह हाल तब हैं जब संक्रमित की मौत पर प्रशासन ही कोविड गाइड लाइन से अंत्येष्टि करवा रहा है।



श्योपुर जिले की एक महिला को उसका पति जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराकर लावारिश छोड़कर घर लौट गया। मौत होने पर पति के इंतजार में महिला का शव आठ दिन तक फ्रिजर में रखा रहा। प्रशासन ने पत्राचार करके पति को बुलवाया और उसके सामने अंत्येष्टि कराई। 



इसी तरह पिता की मौत के बाद बेटा बुलवाने पर बमुश्किल मुक्तिधाम पहुंचा। दूर से पिता का चेहरा देखा और कर्मचारी से कहकर मुखाग्नि दिलवा दी। गुना जिले की बुजुर्ग मां की मौत के बाद बेटा आने तैयार नहीं हुआ। पुलिस की मदद से बातचीत हुई ताे कहने लगा कि आप तो जला आओ, हम मृत्यु प्रमाण प़त्र ले आएंगे। समझाने पर रिश्तेदारों के संग शिवपुरी आया और अंत्येष्टि कराई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.