पोहरी-ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते मामले के बीच अब प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दी है क्योंकि प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में मामले आने के बाद एसडीएम जेपी गुप्ता अब स्वास्थ्य अमले के साथ टीम भेजकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेंपलिंग तेज कर दी है आज 9 कोरोना पॉजीटिव क्षेत्र में आये है लेकिन पिछली की तुलना में आंकड़े कम हुए है आज प्राप्त रिपोर्ट में जिले एव पोहरी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में पोहरी में किले अंदर,शिव कॉलोनी, लक्ष्मी पूरा,नदौरा में 2,ठेवला,बैराड़ में 3 सहित कुल 9 पॉजीटिव आए है
