खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

 


शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र में घर में खाना बनाते समय एक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फट जाने के कारण घर में रखा घर.गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड नहीं पहुंची ग्रामीणों ने टैंकरों से आग बुझाई लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था।
जानकारी के अनुसार कलावती ने बताया कि सुबह 11 बजे के समय रोज की तरह घर में गैस चूल्हे पर खना बन रहा था। अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते देख घर में मौजूद सभी सदस्य तुरंत बाहर आ गए। देखते ही देखते आग ज्यादा फैलने लगी और सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट सुनते ही आसपास रहने वाले पड़ोसी आ गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं मौके पर फायर बिग्रेड को भी फोन लगाया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने पानी की टैंकरों के सहारे आग को बुझाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर.गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। कलावती ने बताया कि इस आगजनी में घर में रखी 25 बोरी गेहूं कीए बोवनी के लिए रखी मूंगफलीए खाद.बीजए 50 हजार नकद सहित जेवर जलकर राख हो गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.