कर्फ्यू के चलते शादी स्थगित की, नई तारीख निकलने के पहले कोरोना से हार गया जंग







शिवपुरी। कोरोना संक्रमण कई परिवारों को ऐसे घाव देकर जा रहा है जो समय के साथ भी भरना मुश्किल हैं। करैरा के शिक्षक प्रदीप जैन के बेटे अंकित जैन की शुक्रवाार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकित आइआइटी से पासआउट थे और हैदराबाद में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। अंकित की 25 अप्रैल को शादी होना थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के वजह से यह टाल दी। 



जैन दंपत्ती स्थितियां सामान्य होने पर धूमधाम से अपने आइआइटीयन बेटे की शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके पहले ही कोरोना ने उसकी जिंदगी छीन ली। अंकित के पिता प्रदीप को भी कोरोना हुआ था। उसके बाद अंकित को हुआ। प्रदीप कोरोना से रिकवर कर गए, लेकिन अंकित जंग हार गया।शुक्रवार को कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिवचरण पांडे निवासी फिजिकल कालोनी शिवपुरी ने उपचार के दौरान ग्वालियर में सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.