पोहरी: कोरोना के इसे बुरे दौर में कई लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कोरोना काल को राजनीति में तब्दील कर रही है । वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बताने वाली भारतीय जनता पार्टी हर तरफ राजनीति कर रही है । मंडल अध्यक्ष से लेकर विधायक और मंत्रियों के नाम एम्बुलेंस, ऑक्सिजन और दवाओं के लापरवाही में देखा जा रहा है । नेताओं द्वारा लगातार डॉक्टरों पर दवाब बनाकर आम आदमी के हक को मारकर अपनों को हॉस्पिटल में सुविधाएँ दिलाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है ।
ऐसा ही कारनामा अब पोहरी में देखने को मिला है, पोहरी विधानसभा के बैराड़ नगर परिषद द्वारा वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी सदस्य एकाध को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के मंडल और जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारी हैं। अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठता है कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाये गए हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी के मंडल की कार्यकारिणी। सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट के माध्यम से लोग पुहंच रहे है कि यहां क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप है या भाजपा की कार्यकारणी है। कि प्रशासन को ये खादी वाले अपने हिसाब से काम नहीं करने दे रहे हैं ।
