ऊर्जा मंत्री ने बगैर हेलमेट चलाया स्कूटर, देखती रह गई पुलिस

 





भोपाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार यही अंदाज उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने और कोविड गाइडलाइन उल्लघंन मामले में वे लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, गुरुवार सुबह दोपहिया वाहन चलाते हुए कई इलाकों में निरीक्षण किया। कार्रवाई के सवाल पर पुलिस अफसर कहने लगे, वे उलझन में थे कि कोविड में दोपहिया पर दो लोग बैठ सकते हैं या नहीं।  लोग भी पूछते रहे कि लॉकडाउन में इन्हें दोपहिया पर दो लोग बैठने की इजाजत है? बता दें कि शहर में 1 मई से 15 मई के बीच हेलमेट न होने पर 293 चालान काटे गए हैं। फिलहाल फोकस मास्क और सोशल डिस्टेंस पर है, इसलिए से संख्या कम है।




इस दौरान गाड़ी चलाते हुए उन्होंने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा। एक्टिवा पर उनके पीछे एक व्यक्ति और सवार था। इसे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन माना जा रहा है, लेकिन मजाल है कि पुलिस उनको रोक कर सवाल जवाब करती। हां, कहीं बिना हेलमेट और डबल सीट आम इंसान मिल जाता, तो पुलिस सड़क पर ही उठक-बैठक लगवा लेती। गुरुवार सुबह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।




कोविड संक्रमण की दूसरी लहर जब से आई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जिले का कोविड प्रभारी मंत्री बनाया गया है, तभी से वह लगातार अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कभी PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसकर मरीजों से बात करते हैं, तो कभी खुद ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर भागते नजर आते हैं। विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के कुछ पुराने साथी उन पर नौटंकी का आरोप तक लगा चुके हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री लगातार काम करते जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.