कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, सरकारी आंकड़ों पर भिड़े मंत्री और विधायक






ग्वालियर। कोरोना के घटते आंकड़ों पर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री और कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए हैं। पिछले सात दिनों से ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या लम्बे समय से 1000 के आसपास थी, जो अब करीब आधी हो गई है। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस पर संतोष जताया है, लेकिन कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने आंकड़ों की सत्यता पर ही सवाल खड़े किए हैं।




कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों के बीच ग्वालियर में पिछले सात दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घट रहा है। कम होकर मंगलवार को यह संख्या 492 पर आ गई। लगातार घटते आंकड़ों पर प्रशासन और कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संतुष्टि जताई और लोगों को धन्यवाद दिया है। 




वहीं, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सरकारी आंकड़ों पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री पर भी तंज कसा है। पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ग्वालियर में केवल 492 पॉजिटिव केस हैं, यह जान कर मुझे शर्म आती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार और प्रशासन ने पहले भी यही गलती की थी। सिर्फ अपने जादुई आंकड़ों के चलते शहर को मौत के मुंह में धकेल दिया था। तोमर को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आप तो ऐसे ने थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.