मोदी सरकार ने देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है: सुरेश राठखेड़ा

 



पोहरी। केंद्र में मोदी सरकार ने 7 साल पूरे कर लिए हैं। भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार की वर्षगांठ न मनाने का फैसला किया है और इस मौके पर बीजेपी ने आज के दिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा सोनीपुरा सहित पोहरी विधानसभा के गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर मास्क, सेनेटाइजर सहित फलों का वितरण किया। 



राज्यमंत्री राठखेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। श्री राठखेड़ा ने टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाना हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाती है। यदि होता भी है तो वह जान के लिए खतरनाक नहीं बन सकता। 



राज्यमंत्री राठखेड़ा ने सभी से कहा कि वह समाज में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। राठखेड़ा ने कहा कि सरकार हर स्तर पर कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। वैक्सीन लगवाना भी इसी का एक हिस्सा है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दिन रात लोगों की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे उत्तम तरीका बिना मास्क घर से बाहर ना निकले 2 गज की दूरी बनाए रखें साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करें।  



राज्यमंत्री राठखेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर भाजपा कार्यकर्ता 'सेवा दिवस के जरिए लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से जूझ रहा है। 



ऐसे में बीजेपी ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर किसी तरह का कोई समारोह नहीं मनाने का फैसला किया और आज के दिन को सेवा दिवस के तौर पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, मंडल मंत्री दिनेश जाटव, जगदीश धाकड़ कनाखेडी, डॉ. तुलाराम यादव, रामपाल रावत, विजयसिंह यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.