कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी शहर में भ्रमण लिया व्यवस्थाओं का जायजा




शिवपुरी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी शहर में भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैंक शाखाओं में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। बैंक के बाहर भीड़ भाड़ ना हो, कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए। इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं। बैंक में काम से आने वाले उपभोक्ताओं के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सोशल डिस्टेंस के साथ लोग खड़े हो। अनावश्यक भीड़भाड़ कोरोना संक्रमण का कारण बन सकता है और यह सभी के लिए घातक है। 

इसके अलावा एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद बाजपेई और तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने भी बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया। टीम द्वारा एसबीआई शाखा, गुरुद्वारा, झांसी रोड, पंजाब नेशनल बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक का निरीक्षण किया गया और बैंक के कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.