धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए किस स्थान पर पहुँचा मध्यप्रदेश




भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर जाएंगे। वे सुबह 11.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेंगे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के शहर आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में रेसीडेंसी कोठी में बैठक होगी। मुख्यमंत्री संभाग के विभिन्न जिलों में कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के चयनित सदस्यों से बात करेंगे। बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के मापदंडों का पालन कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.