कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, अफवाहों से दूर रहें: सुरेश राठखेड़ा



पोहरी। पोहरी में बुधवार से 18 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर श्री राठखेड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और अफवाहों से दूर रह कर लोग कोविड 19 टीकाकरण जरूर करवाएं इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। वहीं, दूसरी तरफ देश और प्रदेश के लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के नकारात्मक विचार फैलाए जा रहे हैंं। इन विचारों के चलते समाज में भ्रम जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हमारे गरीब तबके के लोगों सहित आदिवासी भाईयों और बहनों को भ्रमित किया जा रहा है। हम सभी भाजपा परिवार के लोग मिलकर गांव-गांव में जाएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है इसकी वजह से आपने और हमने कई अपनों को खोया है इसलिए कोविड 19 टीकाकरण करवाना जरूरी है जिससे इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। आपके सहयोग से ही आप और हम मिलकर प्रदेश और देश से कोरोना को भगाएंगे। 

बॉक्स

मैंने वैक्सीन लगवा ली, आप भी लगवाएं: जीतू

पोहरी मुख्यालय पर मामा मैरिज गार्डन पर 18 प्लस वैक्सीनेशन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा के युवा साथियों और वरिष्ठजनों से अपील करते हुए कहा कि आज मैंने खुद वैक्सीन लगवाई है। यह हम सबके हित के लिए है। मैं आपसे निवेदन करता हँू कि अपना रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक कराएं और नियमानुसार इस वैक्सीन को लगवाएं। यह हबके हित के लिए शासन द्वारा जारी की गई है। आप सबसे विनम्र निवेदन है कि बहुत जल्द अपनी स्लॉट बुक करें और समय सीमा में टीकाकरण करवाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.