महामारी के इस दौर में मंगलम् संस्था और आरएसएस के स्वयं सेवक दे रहे योगदान



शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मंगलम संस्था ने जिला अस्पताल में आने वाले कोविड मरीज व उनके परिजनों के लिए भोजन, चाय व नाश्ते की नि:शुल्क सेवा शुरू की है। मरीजों के अटेंडेंट के लिए यहां हर सामान पैक करके उपलब्ध कराया जा रहा है।



कोरोना के बढ़ते केसों के बीच जिला अस्पताल में इस समय जिले भर से लोग अपने परिजनों को लेकर इलाज के लिए जूझ रहे हैं। कफ्र्यू के चलते बाजार, होटल सब बंद हैं। परिजन चाय, नाश्ता, भोजन के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में आरएसएस के जिला सह संघचालक की पहल पर मंगलम संस्था के सहयोग से अस्पताल कैम्पस में नि:शुल्क भोजन चाय, नाश्ता की शुरुआत की गई है। यह पूरी व्यवस्था कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चलाई जा रही है। सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर में भोजन और चाय तथा रात में लोगों को नि:शुल्क भोजन दिया जा रहा है। खास बात यह है कि भोजन सामग्री के हाइजिन का पूरा ख्याल रखा गया है। भोजन की थाली एवं नाश्ता पैक करके ही वितरित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.