पोहरी। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर पोहरी का किला क्षेत्र जिसे पानी, बिजली एवं नालियों की साफ सफाई के चलते नगर पंचायत की उदासीनता के कारण वार्डवासी अरुण जैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यहाँ पर कई माह से वार्डो में नालियों की साफ सफाई न होने के चलते नालिया से बदबू एवं सड़ांध मार रही है
झाड़ू तक नही लगाई जाती जिसके कारण जनता में कोरोना वायरस का भय बना रहता है इससे अच्छी तो पूर्व में ग्राम पंचायत थी जो पंचायत के सरपंच एवं सचिव कभी कभी नालियों की सफाई करवा देते थे। पोहरी में नगर पंचायत तो घोषित हो चुकी है। लेकिन पोहरी CMO एवं उनके कर्मचारियों का ध्यान किला अंदर के वार्डो में नही है। जिससे किला अंदर के लोगो मे काफी रोष व्याप्त है एवं अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है।