भोपाल। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में कोरोना को लेकर घमासान जारी है। कोरोना के 'इंडियन वैरिएंट' को लेकर पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'कमलनाथ वैरिएंट' कहकर सियासी जंग को और तेज कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिर कमलनाथ और कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर मध्यप्रदेश में आग लगाना चाहती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए कमलनाथ पर तंज किया 'कांग्रेस के झूठ का स्तर तो देखिए! प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने बयान में कह रहे हैं कि अभी मैं रामचंद्र अग्रवाल जी से मिलकर आया हूं, उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडेसिविर से हुई है। अब मृत्यु के बाद रामचंद्र जी बता रहे हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है।' सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का स्तर कितना नीचे चला गया है। ऐसी झूठी कांग्रेस से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।