पोहरी - शासन के निर्देश पर जिले में भी किल कोरोना अभियान जारी है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश चन्देल ,एसडीएम जेपी गुप्ता सहित पूरे अमले के साथ पोहरी के ग्राम मडखेड़ा की आदिवासी बस्ती पहुंचे।
आदिवासियों से कोरोना सम्बन्धी चर्चा की ओर नियम कायदे बताए। इसी दौरन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आदिवासी बस्ती में महिला एव पुरूष को बैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया एव किल कोरोना अभियान के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली एव उसके बाद पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षक कर जांच एव व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
पोहरी में प्रतिदिन कोरोना के मामले आ रहे है प्रशासन भी सख्ती से कर्फ्यू का पालन करने में लगा है

