पिछोर। कलेक्टर अक्षय सिंह ने नगर भ्रमण पर किया, नगर में बनाये गए नाको का जायजा लिया। सभी क्षेतवासियो को घर मे रहने एव मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। कलेक्टर के साथ पिछोर एसडीएम के आर चौकीकर, पिछोर तहसीलदार, एसडीओपी सहित समस्थ कर्मचारी मौजूद रहे।