कलेक्‍टर ने सिंध नदी पर पहुंचकर गुना जल प्रदाय व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया, दिए निर्देश

 



गुना।  शहर के निवासियों को स्‍वच्‍छ और निरंतर शुद्ध जल की आपूर्ति हो। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गुना पेयजल आपूर्ति यूनिट का सिंध नदी के किनारे फिल्‍टर प्‍लांट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिए कि गुना नगर को इसी प्रकार से पेयजल आपूर्ति आगामी जून माह और भीषण गर्मी के दौरान बनी रहे, यह सुनिश्चित रहे। 




उन्‍होंने फिल्‍टर प्‍लांट, टेस्टिंग लेब, पंपिंग सिस्‍टम के अलावा सिंध नदी के तीर में उतरकर स्‍टाप डेम का नीचे तथा ऊपर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव, सहित पीएचई विभाग के अधिकारी, उपयंत्री उपस्थित रहे।




कलेक्‍टर ने सर्वप्रथम गुना नगर के लिए एकीकृत फिल्‍टर प्‍लांट का निरीक्षण किया। नगर पालिका गुना के उपयंत्री ने बताया कि यहां पर दो फिल्‍टर प्‍लांट बने हुए है। नया फिल्‍टर प्‍लांट 8.25 एमएलडी का है। वर्तमान में पुराने फिल्‍टर प्‍लांट से 14 ट्यूबवेल के माध्‍यम से जल प्रदाय व्‍यवस्‍था निरंतर जारी है। 




गुना नगर में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति की जा रही है। स्‍वच्‍छ एवं शुद्ध पानी मिले इसके लिए फिल्‍टर प्‍लांट पर नियमित देख-रेख, एल.एम. आदि के द्वारा पानी को शुद्ध किया जाता है। शुद्ध पानी बड़े-बड़े पंपों के द्वारा मावन तक पहुंचता है। जहां से नगर में आपूर्ति की जाती है।



 

नवीन प्‍लांट एवं टेस्टिंग लेब का निरीक्षण किया

 कलेक्‍टर ने नवीन प्‍लांट पर पहुंचकर पूरा सिस्‍टम समझा एवं विस्‍तार से जानकारी ली। उन्‍होंने टेस्टिंग लेब का भी निरीक्षण कर अपने समक्ष पानी की शुद्धता की परख की। उन्‍होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन शुद्धता की जांच के उपरांत ही पानी सप्‍लाई किया जाये। 



सिंध नदी की तलहटी में पहुंचे कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने सिंध नदी की तलहटी में पहुंचकर वहां पर बने स्‍टाप डेम के स्‍ट्रक्‍चर को देखा। स्‍टाप डेम में 77 गेट लग रहे हैं। कलेक्‍टर ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार से कहा कि गेट मजबूत हों और इस प्रकार लगाये जाएं कि पानी का रिसाव न हो। 




इसके पश्‍चात कलेक्‍टर ने स्‍टाप डेम के ऊपर पहुंचकर पानी रोकने के लिए लगाये गये फ्रेमों को देखा। उन्‍होंने कहा कि 77 गेट इस प्रकार फिट करें कि पानी अगली बरसात तक रूका रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.