कोरोना की रफ्तार थमी, लेकिन इन शहरों में अभी भी चुनौती
0HITESH JAINFriday, May 21, 2021
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में उन्होंने आपदा प्रबंधन समूह में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने कहा प्रदेश भर में पोस्ट कोविड सेंटर खोले जाएंगे. उन्होंने बैठक में कहा कि कोरोना की दवाइयों के भी साइड इफेक्ट होते ही हैं. ब्लैक फंगस की जांच बहुत आसान होती है, इसमें नेचर इंडोस्कोपी होती है. छोटा सा उपकरण आता है,इसकी व्यवस्था सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में हो सकती है।
ब्लैक फंगस के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा इसकी जांच और इलाज में भी इंदौर को नेतृत्व करना चाहिए.कोरोना नियंत्रण में इंदौर खरगोन और धार जिला अभी भी हमारे सामने चुनौती बना हुआ है. इंदौर ने कोरोना संक्रमण रोकने में सराहनीय कदम उठाए हैं. खण्डवा, बुरहानपुर और बड़वानी में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी के आसपास है. बुरहानपुर मॉडल से तो अन्य जिलों को सीखना चाहिए. बुरहानपुर ने कोरोना संक्रमण रोकने में अनेक अच्छे प्रयोग किये हैं. महाराष्ट्र से लगे होने के बावजूद बुराहनपुर की स्थिति बहुत अच्छी है।