कोरोना संक्रमण की स्थिति का लिया जायजा,सकारत्मक मिले परिणाम
पोहरी:- पोहरी नगर के बरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी के रूप के लागातार कार्य करने बाले प्रदीप गुप्ता भैया जी विगत 27 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव आये जहां रिपोर्ट आने से पहले स्वयं को अलग कमरे में आइसुलेट कर उपचार लेना शुरू कर दिया। बीमारी के दौरान ही प्रदीप गुप्ता भैयाजी द्वारा दर्जनों लोगों की अस्पताल,बेड सहित डॉक्टरी सलाह के बारे में मदद की गई। ऐसे में आज 18 दिन बाद पूर्णता स्वास्थ्य होकर प्रदीप गुप्ता घर से निकले और अपने कर्तव्य की ओर बापिस चल दिये। जहाँ ठीक होने के बाद आज प्रदीप गुप्ता भैयाजी द्वारा पोहरी क्षेत्र के दर्जनों गाव की स्थिति का पता लगाने पहुँचे जहां संक्रमण की स्थिति के बारे में जायजा लिया जिसमे इन दिनों उन गाव में लोगो संक्रमण के खतरे से बाहर है। जहां ग्रामीणों ने बताया 15 दिवस पूर्व पूरा परिवार बुखार, खासी,जुखाम से बीमार था लेकिन निजी एवं शासकीय इलाज से पूर्णता स्वास्थ्य है। जहां 58 वर्ष की उम्र में पूर्णता स्वास्थ्य पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने कोरोना से जंग जीतकर लोगो को वताया की लक्षण होते ही अपनी जांच कराए ओर डॉक्टरों के परामर्श से इलाज ले आप होम आइसुलेशन में पूर्णता स्वास्थ्य हो जायेगे। जहां कोरोना से जंग जीतकर लौटे पत्रकार प्रदीप गुप्ता को पोहरी सहित अन्य स्थानों के पत्रकार
साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी।
