शिवपुरी। कोरोना के संक्रमण काल में किस तरह से लोग नियमों को तोड़कर मनमानी कर रहे हैं इसकी सीधी नज़ीर तब देखने मिली जब मंगलवार सुबह प्रशासनिक टीम को राजेश्वरी रोड पर मेडिकल दुकान पीछे से खुली मिली जहां कोरोना संक्रमित पत्नी के मेडिकल स्टोर संचालक पति द्वारा दवाइयां बेची जा रही थी।
इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ना केवल मेडिकल संचालक को खरी-खोटी सुनाई वरन ₹5000 का चालान भी किया गया। मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राजेश्वरी रोड स्थित मनोज मेडिकल के सामने से निकली वैसे ही वहां पर मेडिकल के पीछे से दवाइयां बेचने की कार्रवाई होती मिली।
