कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए गभीर आरोप, क्षेत्र में कागजो में चलता किल कोरोना अभियान

 


पोहरी-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया गया 

24 अप्रैल से 9 मई, 2021 तक प्रदेश के समस्त जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान संचालित किया जा रहा था अभियान में संभावित संक्रमित एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को समुदाय से अलग कर संक्रमण की चेन को तोड़ना है, जिससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया जा सकेगा।





जिला कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित हॉट स्पॉट, जहाँ कोविड-19 संक्रमण की दर में वृद्धि हो रही हो, में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये गठित दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के लक्षण वाले कोरोना के संभावित रोगियों की खोज की जा रही है। विकासखण्ड सर्वे दल गठित कर अभियान संचालित किया जा रहा है।




इस दल में एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य सदस्य शामिल हैं। प्रतिदिन दल द्वारा 100 घरों (जिसमें लगभग पाँच सौ की जनसंख्या) का फीवर सर्वे किया जा रहा है। दल के पास पर्याप्त ट्रिपल लेयर मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर इत्यादि संसाधन भी हैं। लेकिन पोहरी क्षेत्र में यहां अभियान कागजो में संचालित है।




इस अभियान के शुरुआत में ही बैराड़ नगर परिषद अंतर्गत जिन घरों में सर्वे हुआ है उन लोगो ने आवेदन देकर खुद किल कोरोना अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगा दी है 





इस अभियान पर कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शर्मा( बंटी भैया) ने भी गभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पोहरी क्षेत्र किल कोरोना अभियान के कागजो घोड़े प्रशासन दौड़ रहा है जबकि जमीनी स्तर पर अभियान खत्म ही है क्योंकि घर घर सर्वे कहा हुआ है।



इन दिनों में हमारे पास कोई नही आया जबकि यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में भी है शासन प्रशासन ऐसी तरह के अभियान कागजो ने चला रही है कोरोना की चैन यदि शासन प्रशासन से कागजो में तोड़ने के लिए कहा रहा था तो आने वाले समय मे स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.