जरूरतमन्दों को राशन किट वितरण कर मनाई शादी की सालगिरह

 


पोहरी। कोरोनाकाल मे लोग आर्थिक रूप से परेशान रहे और काम धंधे भी ठप्प होने के कारण रोजीरोटी का संकट भी सामने दिखाई दिया ऐसे में शिक्षक भरत धाकड़ एव विवेकानन्द विद्यालय की संचालिका एव अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा शिवपुरी की जिला अध्यक्षा श्रीमती शशि भरत सिंह धाकड़ द्वारा 26वी विवाह वर्षगांठ के अवसर पर 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण कर अपनी शादी की सालगिरह मनाई गई। राशन की किट में  खाने-पीने नहाने धोने जैसी दैनिक उपयोगी सामग्री का समावेश किया है।


साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं  सेनेटाइजर भी साथ मे किट के साथ वितरण के साथ  वैक्सीन लगवाने की अपील की। इनके द्वारा पूर्व में भी कई जरूरतमंद बस्तियों में जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य उत्सवों पर भी फल , मिष्ठान,वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।उनका ऐसा मानना है कि इन लोगों के बीच में उत्सव मनाने से खुशियां दुगनी हो जाती है और आत्मीयता बढ़ती है।




इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य भानु प्रताप सिंह धाकड़ एवं श्रीमती सरस्वती धाकड़ ,धर्मेंद्र धाकड़ ,केदारी धाकड़, देवेन्द्र धाकड़, भमर सिंह अगर्रा,मोहित ओझा, धीरेन्द्र धाकड़ , सुरेंद्र धाकड़, रामकुमार,पंचम जाटव , रुचि धाकड़ एवं अन्य मित्रगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.