शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णए रजतए कांस्य पदक प्राप्त खिलाडियों को दी जाने वाली खेल छात्रवृति के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है। यह छात्रवृति वरीयता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को दी जावेगी। खेलवृति का उददेश्य राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। खेलवृति हेतु खिलाडी की आयु 1 अप्रेल 2021 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। खिलाडी को मण्प्रण् का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की विगत वर्ष के 01 अप्रेल से 31 मार्च अर्थात एक वित्तीय वर्ष में प्राप्त खेल उपलब्धियों की गणना की जावेगी। खेल छात्रवृति हेतु खिलाडी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित दस्तावेजों के साथ कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में 31 मई 2021 तक जमा करा सकते है। नियत तिथि के पश्चात किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जावेंगे।
