करैरा। कोरोना कहर के बीच आए नए रोग ब्लैक फंगस की अब करैरा में भी एंट्री हो गई है। यहां ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है जो समीपस्थ गांव टीला का है। बीएमओ डॉ. बीके रावत के अनुसार मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण प्राथमिक तौर पर नर आए है, जिसे ग्वालियर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया है। उन्होंने बताया कि यह मरीज कोरोना पॉजिटिव आया था और इसे मधुमेह भी है। उसका उपचार ग्वालियर में होगा।
घवराए नही लक्षण आने पर शीघ्र बताएं
बीएमओ डॉ. बी के रावत का कहना है कि ब्लैक फंगस से घबराने की जरूरत नही है। इसका उपचार है और इलाज के बाद लोग स्वस्थ्य भी हो रहे है। इस बात का ध्यान रखना है कि इसके लक्षण आते ही तत्काल योग्य डॉक्टर से संपर्क कर परामर्श लेना है। किसी भी तरह से बात को छिपाना नही है।
