शिवपुरी- शिवपुरी जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है प्रतिदिन आधा दर्जन से लोगों की मौत हो रही है जबकि शासकीय आकंड़े तो भगवान भरोसे है क्योंकि प्रतिदिन शमशान घाट में कोरोना पोटोकॉल से आधा दर्जन से अधिक लोगो का अंतिम संस्कर होता है आज महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वीनू शर्मा कोरोना से उनका निधन हो गया कुछ माह पूर्व पति के निधन के बाद आज अंतिम सांस वीनू शर्मा ने ली।
