जिला पंचायत सीईओ ने किया पिछोर और खनियाधाना का निरीक्षण




शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा ने शुक्रवार को पिछोर और खनियाधाना जनपद पंचायत का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम खोड में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के संबंध में सभी को जानकारी भी दी। भ्रमण के दौरान बिना मास्क के मिलने वाले ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मास्क वितरण किया और बताया कि इस समय सावधानी की जरूरत है। सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। उन्होंने गेहूं खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। 




जिला पंचायत सीईओ ने खनियाधाना में ग्राम मायापुर का निरीक्षण किया। ग्राम मायापुर में अभी पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी है जिसके कारण ग्राम पंचायत रेड जोन में है यहां क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की जिसमें बीएलओ एवं शिक्षकों की टीम भी मौजूद रहीं। उन्होंने मोबाइल पर संक्रमित मरीजों से बात करके उनका हालचाल जाना। जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि यदि सावधानी बरतेंगे और कोरोना कर्फ्यू का पालन सही ढंग से होगा तो ग्राम पंचायत रेड जोन से ग्रीन जोन में आएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.