वर्षों से लगातार कटता जा रहा है जंगल, अधिकांश प्लांटेशन धरातल हुए गायब






जितेंद्र गोस्वामी बदरबास। कोरोना वायरस के कहर ने वर्तमान समय में सभी को बता दिया कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है और जिस ऑक्सीजन के दाता जंगल हैं, उसे ही लोग समाप्त करते जा रहे हैं। इससे क्षेत्र में गर्मी, सूखा पड़ने और ऑक्सीजन लेवल कम होने की समस्या पैदा हो रही है। साथ ही वर्षा न होने जल के स्त्रोत नदी, नाले, तालाब सब सूखते जा रहे हैं। अब लोग केवल बोर खनन पर निर्भर हैं। 



विशेष समुदाय की आबादी पानी के कमी के चलते दूसरे स्थान की तलाश में पलायन कर जाती हैं और जगह-जगह जंगल काट कर निवास करने लगती है। धीरे-धीरे अपने आसपास का जंगल कुछ ही वर्षों में साफ कर खेत बना देते हैं। वन विभाग इनका कुछ नही कर पाता हैं।



सांडर गांव के पास 500 बीघा वन भूमि में कुए खोदकर खेती की जा रही है। वहीं सैसई गांव पर वन विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि में जंगल उजाड़कर खेती की जा रही है। अतिक्रमणकारी अब गढ़ और सींघन गांव के बीच लगे प्लांटेशन में पेड़ काटकर अब जोतने की तैयारी में हैं। गुडाल के पहाड़ के आसपास जंगल का लगातार सफाया किया जा रहा है। एक दो वर्ष बाद सिर्फ पहाड़ ही दिखाई देगा जंगल नहीं। यहां बना तालाब भी समुदाय विशेष के लोगों ने तोड़ दिया हैं। 



रेंजा गांव पर वन भूमि में वन पीएम आवास, बिना पट्टे के वनों को काटकर सैंकड़ो बीघा जमीन भी जोती जा रही है। वहीं चंदेरिया गांव की बात करें तो यहां पर भी सैकड़ों बीघा जमीन से जंगल साफ कर दिए गए हैं। सालोंन से लेकर मोहनपुरा, सीहोरा, छपरा कनेरा आदि गांवों के आसपास भी सैकड़ों बीघा भूमि के जंगल काटकर खेत बना दिए गए हैं।रामपुरी गदेरा घाटी पर नाम मात्र का जंगल रह गया है। वहीं मुंडेरी, धुआ, नैनागिर आदि गांवों में जंगल लगभग समाप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं।



इनका कहना है

अब जंगल बचे ही कहां है। लोगों ने जंगल साफ करके खेत बना दिए हैं। पहले ग्राम वन समिति अध्यक्षों को बुलाया जाता था लेकिन अब ग्राम वन समिति निष्क्रिय पड़ी हुई हैं जिससे लोग वनों को लगातार काटकर खेत बनाए जा रहे हैं।


संग्राम सिंह गुर्जर,

ग्राम वन समिति अध्यक्ष सालोंन



वर्तमान में कितने जंगल पर अतिक्रमण है इसको पता किया जा रहा है। अभी जानकारी पूरी नही हो पाई हैं, लेकिन मेरे आने के बाद बदरवास रेंज में कोई नया अतिक्रमण नही हुआ हैं।


शैलेंद्र तोमर

वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.