पोहरी। वैश्विक महामारी कोरोना में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर बुधवार को बैराड़ में नगर परिषद द्वारा काढ़ा वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। काढ़ा वितरण अभियान के शुभारंभ मौके पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कहा कि सीएमओ साहब के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा आज से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण अभियान का आरंभ किया गया है। मेरी सभी नगर वासियों से अपील है कि आप अपना आधार कार्ड लेकर नगर परिषद में पंजीयन कराएं और काढा प्राप्त करें।
इसका सेवन अवश्य करें क्योंकि इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है जिससे हम कोरोना महामारी से लड़ सकेंगे। जीतू ने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है, जिसके अनुसार दिन में कम से कम एक बार काढ़ा पीने से व्यक्ति काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकता है। इस मौके पर नगर परिषद बैराड़ सीएमओ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
